लुधियानाः टिब्बा रोड पर एक फैक्ट्री मालिक पर उसके कर्मचारी ने कटर से हमला करने का मामला सामने आया है। फैक्ट्री मालिक के दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए। गनीमत रही कि समय रहते उसके हाथ से कटर छीन लिया गया, वरना आरोपी फैक्ट्री मालिक के दोनों हाथ काट देता। फैक्ट्री मालिक की हालत गंभीर है, उसे सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लोगों ने हमलावर को रस्सियों से बांधकर काबू में किया। फैक्ट्री मालिक हैप्पी की चाची पालो ने बताया कि उसके भतीजे की टी-शर्ट बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में अरविंद नाम का कर्मचारी 12 साल से काम कर रहा है। बीती रात करीब साढ़े नौ बजे वह शराब के नशे में फैक्ट्री में आया। उसने वहां खूब तोड़फोड़ की। सभी ने उसे रोकने की कोशिश की। अरविंद अपना आपा खो चुका था, उसने टी-शर्ट का कपड़ा काटने वाला कटर उठा लिया और फैक्ट्री मालिक पर हमला कर दिया।
जब हैप्पी ने अरविंद को बचाने के लिए उसके हाथ से कटर छीनने की कोशिश की तो बदमाश ने उसके हाथ और कलाई पर कटर से वार कर दिया। हैप्पी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और अरविंद को पकड़ लिया। हैप्पी को तुरंत सीएमसी अस्पताल भेजा गया। अरविंद शराब के नशे में लोगों पर हमला कर रहा था, इसलिए उसे रस्सियों से बांध दिया गया और पुलिस को सूचना दी गई। टिब्बा थाने की पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया है।