चंडीगढ़ः पंजाब सरकार द्वारा स्थापित की जाने वाली खेल नर्सरी के लिए कोच व सुपरवाइजर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिजिकल व स्किल टेस्ट इसी महीने होंगे। 286 पदों पर होने वाली यह प्रक्रिया 7 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगी। इसमें गेम के हिसाब से आवेदकों को बुलाया गया है। आवेदकों को किसी तरह खाना पीना नहीं दिया जाएगा। उन्हें खुद पानी की बोतल और खाने की आइटम लेकर सेंटर पर आना होगा।
पंजाब के युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए सरकार ने वर्ष 2023 में खेल नीति बनाई थी। उसी के मुताबिक अब खेल नर्सरी स्थापित करने की दिशा में काम शुरू हुआ है। वैसे तो पूरे राज्य में 1000 के करीब खेल नर्सरी स्थापित की जानी हैं। लेकिन पहले चरण में 250 खेल नर्सरी बनाई जाएंगी। इनमें 45 ग्रामीण व 205 शहरी एरिया में होंगी। खेल नर्सरी में सारी तरह की सुविधाएं खिलाड़ियों काे दी जाएंगी।
विभाग की तरफ से इस दौरान क्रिकेट, फेंसिंग, जिमनास्टिक, किक बॉक्सिंग, रोइंग, टेबल टेनिस, स्विमिंग, वुशु, जूडो, वेटलिफ्टिंग,, बास्केटबॉल, हॉकी, रेसलिंग, हैंडबॉल, साइकिलिंग, लॉन टेनिस, कबड्डी खेल के लिए कोच रखे जाने हैं। टेस्ट की प्रक्रिया मोहाली के सेक्टर-78 स्टेडियम में होगी। टेस्ट की प्रक्रिया सुबह पांच बजे से शुरू होगी। हालांकि आवेदकों को एक दिन पहले रिपोर्ट करना होगा। विभाग की तरफ से एक दिन में सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बोर्डिंग व लॉजिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
आवेदको को दो ताजी फोटो साथ लानी होगी। आधार कार्ड या पासपोर्ट की अटेस्टेड कॉपी पास रखनी होगी। वहीं, ट्रायल के लिए नया आईकॉर्ड जारी होगा। वहीं, ट्रॉयल से पहले फिटनेस सर्टिफिकेट भी जमा करवाना होगा। यह सरकारी अस्पताल का बना होना चाहिए।