गुरदासपुरः पठानकोट में कुछ दिन पहले हथियारबंद 2 संदिग्ध आतंकी देखे गए थे। जम्मू-पठानकोट बॉर्डर पर संदिग्ध देखे जाने के बाद पुलिस, बीएसएफ और सेना ने सीमावर्ती गांवों में तलाशी अभियान चलाया था। हालांकि अभी तक संदिग्ध आतंकी पकड़े नहीं गए। वहीं, अब दीनानगर की गुरु नानक नगरी कॉलोनी में फिर से दो संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस ने रविवार देर रात सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि सर्च अभियान के दौरान पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।
उल्लेखनीय है कि पहले पठानकोट जिले में दो संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने की सूचना मिली थी। जिसके चलते पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अब दीनानगर में सदिग्ध देखे जाने की बात सामने आने पर पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मची हुई है। दीनानगर में पुलिस की तरफ से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान कोई संदिग्ध नहीं मिला। थाना दीनानगर प्रभारी करिश्मा ने बताया कि रविवार रात को कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि उक्त गुरु नानक नगरी कॉलोनी में दो संदिग्ध घूमते हुए देखे गए हैं।
उनके मुंह कपड़े से ढके हुए थे। उनकी पीठ पर पीठू बैग थे। सूचना मिलने पर रात में ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस प्रशासन का कहना है कि संदिग्धों के बारे में जो सूचना मिली है, इसके आधार पर आगे भी जांच जारी रहेगी। इस जानकारी को हलके में नहीं लिया जा सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।