बठिंडाः चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार की डिवाइडर से टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में युवती सहित 3 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार लोग बठिंडा से चंडीगढ़ जा रहे थे। इस दौरान घटना की जानकारी जब सहारा जन संस्था के वालंटियरों को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर उन्होंने घायलों को कार से बाहर निकाल कर बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसे में कार सवार युवती मनप्रीत कौर निवासी गिद्दड़बाहा श्री मुक्तसर साहिब की बाजू टूट गई। गुरविंदर सिंह निवासी चंडीगढ़ के माथे पर चोट आई है और हंसप्रीत सिंह निवासी अंबाला के मामूली चोटे आई है।