Punjab : पूर्व सरपंच की गाड़ी पर हमला, देखें वीडियो

Punjab : पूर्व सरपंच की गाड़ी पर हमला, देखें वीडियो Punjab : पूर्व सरपंच की गाड़ी पर हमला, देखें वीडियो

पंजाब,(अमृतसर): पंजाब में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद अमृतसर से एक पूर्व सरपंच की गाड़ी पर हमला करने की खबर सामने आई है। अमृतसर के मानावाला कबीले के पूर्व सरपंच की गाड़ी पर हमला किया गया है। गनीमत यह रही कि पूर्व सरपंच सुखराज सिंह रंधावा अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी करके गांव में गए थे।

इसी दौरान उन्हें अचानक पता चला कि उनकी गाड़ी पर किसी ने हमला कर दिया है। जानकारी के मुताबिक उस वक्त गाड़ी में ड्राइवर मौजूद था। ड्राइवर ने घबराकर गाड़ी लॉक कर ली, जिसके बाद हमलावरों ने गाड़ी पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच सुखराज सिंह रंधावा ने कहा कि वह अपने गांव गए थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी पर हमला किया गया।

इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी और उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर थाना प्रभारी तरसेम सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी। जिसके बाद वह वे मौके पर पहुंचे। हमलावर ने सुखराज सिंह की गाड़ी का शीशा तोड़ा है। आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ काका के तौर पर हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लवप्रीत के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गाड़ी पर हमला, देखें वीडियो

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *