नई दिल्लीः लोगों के मनोरंजन के लिए नया एप लांच हुआ है। स्मार्टफोन और इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही लोगों को मनोरंजन का तरीका भी बदल गया है। जहां पहले लोग टीवी चैनल्स पर निर्भर रहते थे वहीं अब इनकी जगह OTT प्लेटफॉर्म ने ले ली है। पिछले कुछ समय में भारत में भी ओटीटी स्ट्रीमिंग करने वालों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। अगर आप भी ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपको बता दें कि एक नए ऐप ने दस्तक दे दी है।
दरअसल इस समय जितने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद हैं उनमें एंटरटेनमेंट के लिए कंटेंट की लंबी चौड़ी लिस्ट मौजूद है। लेकिन जब धार्मिंक कंटेंट की बात आती है तो एक भी ऐसा प्लेटफॉर्म मौजूद नहीं है जिसका नाम तुरंत दिमाग में आ जाए। बहुत कम प्लेटफॉर्म हैं जिनमें सीमित मात्रा में धार्मिक कंटेंट उपलब्ध कराया जाता है।
अगर आप धार्मिक कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। धार्मिक कंटेंट देखने वालों के लिए अब एक नया OTT ऐप आ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में Hari OM नाम का एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है जो कि पूरी तरह से धार्मिक कंटेंट पर आधारित होगा। Hari OM ऐप को 20 से ज्यादा धार्मिक कथाओं के साथ शुरू किया गया है। इसमें आपको छाया ग्रह राहु केतु, श्री तिरुपति बालाजी, मा सरस्वती, जय जगन्नाथ, मा लक्ष्मी समेत कई सारी कथाएं मिलने वाली हैं।