जालंधर, ENS: थाना डिवीजन न 2 के अंतर्गत आते दाना मंडी में ट्रक की चपेट मे आने से महिला की मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया l मृतक महिला की पहचान मुनिया के रुप मे हुई है। परिवारिक सदस्यों नीलो ने बताया कि मृतक महिला उनकी बुआ है। वह कई सालों से उनके पास के इलाके में ही रह रहीं थी और व मंडी में वह दाने चुगने का काम करती थी।
Jalandhar: Woman dies after being hit by truck#Jalandhar #Woman #dies #after #being #hit #by #truck #BreakingNews #encounterindia pic.twitter.com/ayHicCJyXq
— Encounter News (@Encounter_India) July 1, 2024
महिला ने कहा कि उन्हें जब घटना की सूचना मिली कि ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई, तो वह तुरंत मौके पर पहुंची। महिला ने कहा कि लोगों ने ट्रक चालक का पीछा भी किया, लेकिन वह तेजी से ट्रक भगाकर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना थाना डिविजन 2 की पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।