उद्योगपति और समाजसेवी ने दी पुलिस को चेतावनी
जालंधर, ENS: देहात में चोरी की घटना सामने आई है। दरअसल, फिल्लौर में चोरों ने घर को निशाना बनाते हुए घर से 21 तोले सोने के गहने, 10 हजार नकदी और घर के बाहर खड़ी कार लेकर फरार हो गए। वहीं बूरा फैक्ट्री में काम करने वाले मलकीयत सिंह भी रात को छूटी कर साईकिल से घर जा रहा था। लुटेरों ने उसे रास्ते में रोका। जब उसके पास से मात्र 100 रुपए मिले तो लुटेरों ने उसे 50 दंड बैठक लगाने को बोला कि आगे से इतने कम पैसे लेकर घर से बाहर नहीं चलूंगा।
बता दें कि फिल्लौर में चोर व लुटेरों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि बीते कल चोरों ने स्थानीय मुहल्ला विश्वकर्मा चौंक के रहने वाली मनजीत कौर पत्नी रघुबीर सिंह के घर को निशाना बनाया। पीडिता मनजीत कौर ने कहा कि वह अपने घर को ताला लगाकर किसी रिश्तेदार के घर में गई हुई थी। बाद में चोर घर में घुसे और उन्होंने 15 लाख रुपये के 21 तोले से ज्यादा सोने के गहने और अलमारी में पड़े 10 हजार रुपए नकदी ली है। पीडिता के अनुसार जब उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई तो अधिकारी ने आगे से जवाब दिया कि ऐसे अपना घर बंद कर न जाने क्यों घूमने निकल जाते हैं। आगे से पीडिता ने बताया कि शहरवासियों के घर पुलिस के होते हुए महफूज क्यों नहीं? अगर किसी ने दो दिन के लिए अपने घर से बाहर जाना है तो उन्हें पहले पुलिस को आकर बताना होगा क्या ?
वहीं दूसरी वारदात अक्लपुर रोड के रहने वाले बूटा सिंह के घर पर हुई। जहां चोरों ने बीती रात घर के बाहर से खड़ी कार चोरी की है। सुबह जब वह घर से बाहर निकलकर देखने लगा तो उसकी कार गायब थी। उसने तुरंत पुलिस को सुचित किया। थानेदार अमरीक सिंह ने मौके पर आकर शिकायत दर्ज की। उद्योगपति और समाजसेवी व अमरीक सिंह जज्जा ने कहा कि शहरवासी और व्यापारी अपने शहर में महफुज हैं। आए दिन चोर व लूटेरे बड़ी वारदात को अंजाम देकर चले जाते है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिस मात्र खानापूर्ती कर रही है। अगर शहर में इसी तरह चोरियों का सिलसिला जारी रहा तो लोग 2 दिन बाद एसएसपी जालंधर के पास जाएंगे और अपने घरों व दुकानों की चाबियां सौंप आएंगे।