- पीड़ित ने कहा कि उसने Lovely Sweets Jalandhar से 100 डिब्बे 25 हजार 300 रुपए के लिए थे
- व्यक्ति ने आरोप लगाया कि ज्यादातर डिब्बों में फंगस लगी हैं
- रिश्तेदारों ने फोन करके डिब्बों में फंगस लगने की शिकायत दी
जालंधर, ENS: नकोदर चौंक के पास स्थित Lovely Sweets Jalandhar को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि उसने घर में जागरण के लिए 100 डिब्बे लिए थे। इस दौरान व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि ज्यादातर डिब्बों में फंगस लगने के आरोप लगे है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए विजय कुमार 29 जून को जागरण के दौरान 100 डिब्बे लिए थे। पीड़ित ने कहा कि वह रिश्तेदारों को डिब्बे बांट दिए थे। इस दौरान पीड़ित ने आरोप लगाए है कि अब रिश्तेदारों ने वीडियो बनाकर दिखाई कि आधे से ज्यादा डिब्बों में फंगस निकलने की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि कई रिश्तेदारों ने कहा कि जो डिब्बे उन्हें दिए गए उसमें फगंस लगी हुई है।
पीड़ित से जब पूछा गया कि उन्होंने डिब्बों की जांच क्यों नहीं की, तो इस बात का जवाब देते हुए विजय ने कहा कि डिब्बे सीलबंद उन्हें दिए गए थे। जिसके चलते वह डिब्बों को चैक नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि 29 जून को उन्होंने रिश्तेदारों में डिब्बे बांट दिए थे। जिसके बाद 30 जून को उनके रिश्तेदारों ने फोन करके डिब्बों में फंगस लगने की शिकायत दी। उन्होंन कहा कि हालांकि कुछ लोग शर्म के कारण उन्हें फोन भी नहीं कर रहे है।
यह भी पढ़े: पंजाब : इस इलाके में दिनदहाड़े युवक का हुआ मर्डर, देखे वीडियो
पीड़ित ने कहा कि उसने 100 डिब्बे 25 हजार 300 रुपए के लिए थे। पीड़ित का आरोप है कि इस मामले को लेकर जब लवली स्वीट्स के कर्मियों से बात की तो वह आनाकानी करने लगे। पीड़ित ने कहा कि अब वह उनके साथ समझौता करने के लिए तैयार हो गए है। जिसके बाद अब उनके भाई के साथ दुकान के अंदर बात चल रही है। पीड़ित ने लोगों से अपील की है कि जो भी दुकान पर चीज खरीदने के लिए आएं वह अच्छी तरह से मामले की जांच कर लें। पीड़ित ने समझौता होने के बाद घटना की शिकायत पुलिस को नहीं दी।