Jalandhar News: Traffic Police और नगर निगम की टीम ने लिया एक्शन, की कार्रवाई, देखें वीडियो

पंजाब (जालंधर) ENS: नगर निगम की तहबाजारी टीम द्वारा लगातार दूसरे दिन अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान कई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया है। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा यह कार्रवाई श्रीराम चौंक, भगवान वाल्मीकि चौक, बस्ती अड्डा, फुटबाल चौक सहित अन्य जगहों पर गई है।

वहीं नगर निगम की तहबाजारी टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस ने भी अवैध तरीके से सड़कों पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों के चालान काटे है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि लोगों द्वारा अवैध तरीके से सड़कों पर वाहन खड़े करने से लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि कई बार लोगों को चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद अवैध तरीके से लोग वाहन पार्क कर रहे थे, जिसकी लगातार शिकायतें मिलने पर आज कई वाहनों के चालान काटे गए।

Traffic Police और नगर निगम की टीम ने लिया एक्शन, Watch Video

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *