- Advertisement -
spot_img
HomeJalandhar News: The Visa Point पर रेड का मामला, फेक वीजा लगे...

Jalandhar News: The Visa Point पर रेड का मामला, फेक वीजा लगे 5 पासपोर्ट और 26.70 लाख की मनी सहित 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

जल्द कई एजेंट पर गिर सकती है गाज

पंजाब (जालंधर) ENS: नकोदर चौक के पास स्थित The Visa Point Jalandhar के दफ्तर में देर रात पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने कई दस्तावेज बरामद करते हुए कुछ कर्मियों को राउंडअप किया था। वहीं इस मामले को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 5 पासपोर्ट बरामद किए है, जिस पर फेक वीजा लगे हुए है। आरोपियों से 26.70 लाख की मनी बरामद की गई है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि निवासी गांव तलवंडी भिंडरा, बटाला के रहने वाले गुरनाम सिंह पुत्र कुन्नन सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में गुरनाम सिंह ने कहा था कि उसने अपने और अपने रिश्तेदारों और परिचितों से कनाडा के टूरिस्ट वीजे के लिए 25 असली पासपोर्ट और पैसे लिए थे और उन्हें उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी संतोष कुमार को सौंप दिया था। ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि संतोष दुबई का रहने वाला है और उनका असली नाम वाजिद अली है।

दोनों वाजिद अली पुत्र निजामुद्दीन निवासी मकान नंबर-274, गांव बरसैनी टोला, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश और मुनीश कुमार पुत्र गुरदेव सिंह निवासी टीचर कॉलोनी, बालाचौर, जिला एसबीएस नगर के रहने वाले है। ऐसे में काबू किए गए आरोपियों का दुबई में क्या लिंक निकलता है, इसकी जांच की जा रही है। जांच में सामने आया है कि लोकल एजेंट से बातचीत करके वीजा देना का झांसा देते थे। ऐसे में कई एजेंट के नाम सामने आ सकते है, जिसके चलते कई एजेंट पर जल्द गाज गिर सकती है।

ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि आरोपियों को नकद और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किया गया था। उन्होंने बताया कि वाजिद अली उर्फ ​​संतोष ने वीजा आवेदन के लिए दिए गए असल पासपोर्ट में से 22 वीजा पासपोर्ट व्हाट्सएप के जरिए गुरनाम सिंह को भेजे थे। संदीप शर्मा ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि ये वीजा फर्जी थे और इन पर कनाडा टूरिस्ट वीजा के फर्जी स्टिकर लगे हुए थे।

ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर धारा 406, 420, 465, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 2 जालंधर में एफआईआर नंबर 98 दिनांक 21.09.2024 दर्ज की गई है। इसके बाद उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों संतोष कुमार उर्फ ​​वाजिद अली और मुनीष कुमार को पुलिस ने जालंधर के डॉल्फिन होटल के पास सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया गया।

The Visa Point पर रेड का मामला, फेक वीजा और 26.70 लाख की मनी सहित 2 गिरफ्तार, Watch Video

https://youtu.be/dwkbzx8Z_rk

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page