जालंधर, ENS: नगर निगम की तहबाजारी टीम और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अमनदीप कौर की टीम द्वारा आज रैनक बाजार सहित तंग बाजारों में लगातार दूसरे दिन कार्रवाई की गई। इस दौरान जहां नगर निगम की टीम ने अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त किया गया, वहीं ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा अवैध तरीके से पार्क किए गए वाहनों के चालान काटे गए। गौर हो नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार दूसरे दिन यह कार्रवाई की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी अश्वनी ने बताया कि बाजार में दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से कब्जे करने को लेकर कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। दरअसल, तंग बाजारों में दुकानदार अवैध रूप से सड़कों पर कब्जा कर लेते है, जिससे राहगीरों को वहां से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिकारी ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि तंग बाजारों में अगर कोई पैदल या साईकिल लेकर गुजरता है तो परेशानी के दौरान उनके साथ अवैध कब्जा करने वाले गाली-गालौच करने लग जाते है। उन्होंने कहा कि बाजार तंग होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आज कार्रवाई के दौरान दुकानदारों द्वारा उनके कर्मियों के साथ भी बहसबाजी की गई। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे गए है।
वहीं ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अमनदीप कौर ने कहाकि तंग बाजारों में नगर निगम की टीम के साथ मिलकर उन्होंने यह कार्रवाई की है। ट्रैफिक अधिकारी का कहना हैकि बाजार में अवैध तरीके से की गई पार्किंग को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं उन्होंने मीडिया के जरिए दुकानदारों से अपील की है कि अगर उनकी दुकान में कोई ग्राहक आता है तो उसे वाहन को सही तरीके से पार्क करने के लिए कहे। वहीं उन्होंने दुकानदारों को भी दुकानों के बाहर अवैध रूप से सामान ना रखने की अपील की है। इस दौरान सांझे ऑप्रेशन के दौरान दोनों अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी। ट्रैफिक अधिकारी ने कहा कुछ गलत पार्क करने वाले वाहनों के चालान काटे गए है।