जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव से पहले नेताओं के पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में जाने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं जब से सीएम भगवंत मान ने वेस्ट हलके के चुनाव की कमान संभाली है, तभी से वह विपक्ष को लगातार झटके दे रहे है। दो दिनों में सीएम मान कई नेताओं को पार्टी में शामिल करवा चुके है। इसी के चलते आज सीएम मान ने शीतल अंगुराल के सबसे करीबी नेता को आप पार्टी मेें शामिल करवाकर भाजपा को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, सीएम मान ने वरेश मिंटू ने आप पार्टी में शामिल करवाया है। बता दें कि शीतल अंगुराल और सुशील रिंकू के साथ वरेश मिंटू लगातार भाजपा के लिए काम कर रहे थे, लेकिन आज सीएम मान ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाकर भाजपा को बड़ा झटका दिया है।
Add a comment