जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर भी मोहिंदर भगत के हक में प्रचार कर रही है। वहीं उपचुनाव को लेकर गुरप्रीत कौर ने कहा कि 2 सालों से आप पार्टी ने लोगों के लिए काम किए है। आप पार्टी ने लोगों को बिजली फ्री मुहैय्या करवाई है, वहीं बेरोजगारों को 43 हजार नौकरियां दी है। गुरप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार जनता वह मोहिंदर भगत को भारी बहुमत से जीत हासिल करवाएंगी।
वहीं भाजपा उम्मीदवार को लेकर गुरप्रीत कौर ने कहा कि लोगों ने उनके बारे में जल्द पता लग गया है। भाजपा उम्मीदवार की ऑडियो वायरल होने के मामले में उन्होंने कहा कि यह निंदनीय घटना है। लोग इस चुनाव में जल्द उन्हें सबक सिखाएंगे। वहीं गुरप्रीत कौर ने कहा कि लोग आप पार्टी को भरपूर प्यार दे रहे है। मेहनत करना सभी का काम है, पिछली बार की तरह इस बार भी आप पार्टी की झोली में यह सीट आयेगी।
Add a comment