जालंधर, ENS: वेस्ट हल्के में चुनावों को लेकर कोड ऑफ कंडक्ट लागू है। उसके बावजूद बस्ती शेख में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। बेखौफ हमलावारों ने बस्ती शेख से सटे दशहरा ग्राउंड के पास स्थित चोपड़ा कॉलोनी में गुंडागर्दी दिखाई दी। दरअसल, रविवार शाम को सिक्योरिटी गार्ड ने अज्ञात युवकों को कॉलोनी के गेट के पास हुल्लड़बाजी करते हुए देखा और उन्हें कॉलोनी में घुसने से मना कर दिया।
Jalandhar: Despite the Code of Conduct, blatant hooliganism, security guard’s fingers cut off, see CCTV#Jalandhar #Despite #Code #Conduct #blatant #hooliganism #security #guards #fingers #cut #off #see #CCTV #Lonavala #BSNL pic.twitter.com/uMJMzm8R1Y
— Encounter News (@Encounter_India) July 1, 2024
तभी उक्त युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। फिर एक युवक ने अपनी पेंट से तेजधार हथियार निकाला और उस पर वार कर दिया। सिक्योरिटी गार्ड ने जब बचाव के लिए हाथ आगे किया तो उसकी अंगुलियां कट गई। हमले की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सिक्योरिटी गार्ड के चिल्लाने का शोर सुनकर कॉलोनी के लोग इकट्ठे हो गए। इतने में आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित रणजीत सिंह ने बताया कि वह रविवार की शाम को अपनी ड्यूटी पर तैनात था।
तभी कुछ अज्ञात युवक बाग-बार कॉलोनी के आस पास घूम रहे थे और हुल्लड़बाजी कर रहे थे। फिर वह कॉलोनी में घुसने लगे तो उन्होंने मना कर दिया। इतने में गुस्से में आए युवकों ने उसे मारना शुरू कर दिया और तेजधार हथियार से वार किया। नवीन कौशल ने बताया कि कॉलोनी वालों ने मिल कर सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड रखा है। लेकिन आरोपियों को तो पुलिस का डर ही खत्म हो चुका है। तभी ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।