जालंधर, ENS: लंबा पिंड में स्थि सरकारी स्कूल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां 5 कक्षा में पढ़ती बच्ची की दूसरी छात्र से हाथापाई हो गई। इस दौरान टीचर पर गलत व्यवहार के आरोप लगे है। वहीं इस मामले को लेकर परिवार द्वारा रोष पाया जा रहा है। जिसके बाद परिजनों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए प्रधान सुमन ने बताया कि उसकी बेटी की स्कूल की छात्रा से हाथापाई हो गई थी।
जिसके बाद बेटी ने इस मामले की शिकायत टीचर को की। वहीं परिजनों का आरोप है कि टीचर से मामले को लेकर बात की गई तो टीचर द्वारा गलत व्यवहार किया गया। जिसको लेकर परिजनों में रोष पाया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस मामले में टीचर से बात की गई तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। टीचर ने कहा कि दोनों छात्रों में झड़प के बाद दूसरी छात्रा की हालत गंभीर होने के चलते वह उन्हें घर ले गए है। स्कूल कों टीचरों ने कहा कि इस मामले में बीते दिन बच्चों के बयान लिए जा सकते है।
वहीं हंगामे के दौरान छात्रा की हालत खराब बताई जा रही है। जिसके बाद परिवार द्वारा काफी हंगामा किया जा रहा है। वहीं इस हालत के दौरान मां वहीं स्कूल में टीचर्स के सामने बेहोश हो गई। परिवार का कहना है कि टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। परिवार का आरोप हैकि इससे पहले भी स्कूल के टीचर द्वारा छात्रा से मारपीट की गई थी। जबकि इस मामले को लेकर टीचर्स का कहना है कि परिवार द्वारा गलत हंगामा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा स्कूल के स्टाफ को गंदी गालियां निकालते हुए धमकियां दी गई है।