जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में उप चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं नशे के मुद्दे पर सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाने साध रही है। इसी दौरान बीते दिन शीतल अंगुराल ने आप पार्टी पर नशे के आरोप लगाए थे। जिसके बाद आज सासंद चन्नी ने आप और भाजपा पर निशाने साधते हुए गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि वह मालविंदर कंग से पूछना चाहते है कि अगर भाजपा उम्मीदवार द्वारा नशे को बढ़ौतरी दी जा रही थी तो उनकी सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की। इस दौरान दोनों पार्टियों पर वेस्ट हलके में चल रहे नशे के कारोबार पर गंभीर आरोप लगाए है। दरअसल, बीते दिन सोशल मीडिया पर लाईव होकर शीतल अंगुराल ने आप पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़े खुलासे किए थे, जिसकी आज चरणजीत चन्नी ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा उम्मीदवार की वीडियो दिखाते हुए निशाने साधे।
चन्नी ने शीतल की वीडियो जारी की जिसमें उन्होंने कहा कि वह 5 जुलाई को वह सबूत लेकर खुलासे करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम मान बताए कि वह इस मामले में क्या कार्रवाई करेंगे। इस दौरान शीतल ने कहा कि उसके बाद चाहे उसे जेल भेज दिया जाए। वहीं इस मामले को लेकर चन्नी ने कहा कि उन्होंने आज 3 बजे तक इस वीडियो को लेकर इंतजार किया कि आप पार्टी का कोई लीडर इस मामले को बेबुनियाद बताएंगा। चन्नी ने कहा कि जब आप पार्टी के किसी नेता का कोई बयान सामने नहीं आया तो उन्होंने प्रेस वार्ता की। चन्नी ने कहा कि आज भाजपा उम्मीदवार को पर्चे में उलझा दिया जाएंगा। चन्नी ने कहा कि उन्होंने लोगों से वादा किया है कि शहर में धड़े सट्टा और नशे के खिलाफ वह कार्रवाई करेंगे।
वहीं चन्नी ने सीएम मान के परिवार पर शीतल द्वारा लगाए आरोपों के बारे में आप सरकार से जवाब मांगा है। चन्नी ने कहा कि कई युवा नशे के चलते जिंदगी की जंग हार गए। सीएम मान से चन्नी ने अपील करते हुए कहा कि शीतल द्वारा लगाए गए आरोपों का सीएम मान जवाब दें। चन्नी ने मीडिया के जरिए सीएम मान के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार द्वारा लगाए गए आरोपों का सीएम मान जवाब दें। चन्नी ने कहा कि अगर शीतल ने गलत आरोप लगाए है तो इस मामले में जांच करे और जवाब दें।
चन्नी ने कहा कि अगर भाजपा उम्मीदवार नशे के लिप्त था तो वह उनके खिलाफ आप सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की। वहीं उन्होंने मोहिंदर भगत से अपील करते हुए कहा कि उनके पिता पर कोई दाग नहीं है। उन्होंने कहा कि हलके में नशे में युवा मर रहे है, लेकिन अभी तक नशे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। चन्नी ने शीतल से अपील की है जिस सबूत के बारे में वह बात कर रहा है वह उक्त सबूतों को जनतक करें। चन्नी ने कहा कि आज बिल्ली थैली से बाहर आ गई है। ऐसे में अब पता लग गया है कि धड़े सट्टे और नशे के कारोबार में कौन लिप्त है। वहीं चन्नी ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार सुरिदंर कौर 5 बार पार्षद का चुनाव जीत चुकी है। उन्होंने मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि वह पढ़ी लिखी ऐसी महिला को जीत दिलाएं। जिसके बाद सत्ता में वह और सुरिदंर कौर मिलकर नशे के खिलाफ कार्रवाई करें।