जालंधर, ENS: वेस्ट में उपचुनावों के दौरान पूर्व पार्षद पुत्र के हस्तक्षेप से महिला रजनी अंगुराल के बयानों पर योगेश मल्होत्रा पर छेड़खानी व SC ST एक्ट अधीन मामला दर्ज करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह क्रॉस केस दर्ज किया गया है। दरअसल, इससे पहले योगेश के बयानों पर सुमित मिंटू, रजनी अंगुराल व अन्यों पर मामला दर्ज हो चुका है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनावों के मतदान वाले दिन बस्ती गुजा निवासी महिला रजनी अंगुराल व योगेश मल्होत्रा के बीच झड़प हुई थी जिसमे अब बड़ा मोड आया है और सुमित मिंटू के हस्तक्षेप से रजनी अंगुराल के बयानों पर योगेश मल्होत्रा पर संगीन धाराओं अधीन मामला दर्ज किया गया है।
Add a comment