जालंधर, ENS: जालंधर दिल्ली नेशनल मकसूदां बाईपास के पास की तेज रफ्तार बोलेरो ने खड़ी बस में मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप चकनाचूर हो गई। बोलेरो में सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान बटाला निवासी कमल कुमार और उनके बेटे नैतिक के रूप में हुई है। मकसूदां बाईपास के पास हिमाचल रोडवेज की बस सवारियों को बिठाने के लिए रुकी थी। जिसको पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दी।
जिसकी सूचना उनकी तरफ से सड़क सुरक्षा फोर्स को दी गई। तभी मौके पर पहुंचकर सड़क सुरक्षा फोर्स ने लोगों की मदद से गाड़ियों को अलग करके उनमें से घायलों को निकाल इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। घायल कमल कुमार ने बताया कि उनका बेटा लुधियाना में अपनी बुआ के घर पर छुट्टियां काटने के लिए आया हुआ था। जिसको वह आज लेकर बटाला अपने घर जा रहे थे। जिस दौरान जालंधर में बाईपास के पास यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे से ड्राइविंग सीट काफी दब गई थी जिस वजह से फोर्स ने उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल में दाखिल करवाया।