जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। इस चुनाव में नेताओं का पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल होने का सिलसिल एक बार फिर से शुरू हो गया है। पूर्व डिप्टी सीनियर मेयर कमलजीत भाटिया को आज सीएम भगवंत मान ने आप पार्टी मे शामिल करवा भाजपा को झटका दिया है। वहीं भाजपा को फिर से बड़ा झटका लगने जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार भाजपा के एक सीनियर और एक जूनियर नेता पार्टी को अलविदा कह आप पार्टी में शामिल हो सकते है। बताया जा रहा है कि इन नेताओं के साथ जल्द भाजपा के कुछ पार्षद भी आप पार्टी में जाने की तैयारी में लगे हुए है। ऐसे में इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल की मुश्किलें बढ़ सकती है।