हमीरपुरः Income Tax Department raids the premises of jewelers and liquor tradersशहर में शनिवार सुबह इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त दबिश से कारोबारियों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर के एक प्रमुख ज्वैलर्स और 2 शराब ठेकेदारों के अलग-अलग प्रतिष्ठानों व आवास पर इनकम टैक्स व ईडी के अधिकारियों ने दबिश दी। बताया जा रहा हैकि दोनों टीमों के कर्मचारी सुबह करीब साढ़े 5 बजे से दस्तावेज खंगाल रहे हैं। वहीं सुबह साढ़े 10 बजे एक ज्वैलर की दुकान के शटर खुले। अब इसमें दोनों जांच एजेंसी के अधिकारी व कर्मी जांच में जुट गए। दुकानों के बाहर भी अधिकारी और सीआरपीएफ जवान मौजूद हैं।
अभी दोनों जांच एजैंसी के अधिकारी-कर्मचारी ज्वैलरी और शराब कारोबारी के घर पर रेड कर रहे हैं। शराब कारोबारी के पक्का भरो और बोहणी इलाके में आवास पर रेड जारी है। इनके घर के बाहर सीआरपीएफ जवानों का पहरा है। उधर, हमीरपुर के ही नादौन शहर में भी एक हार्डवेयर कारोबारी के घर पर भी रेड की सूचना है। सूत्रों की मानें तो संपत्ति से जुड़ी हुई जानकारी को लेकर ही यह रेड पड़ी है। यह मामला आयकर के भुगतान से जुड़ा लग रहा है। पीबी नंबर की डेढ़ दर्जन के करीब गाड़ियां सुबह साढ़े 5 बजे के बाद शहर में पहुंच गईं थीं।