नई दिल्लीः रिलायंस जियो के करोड़ों यूजर्स के लिए बुरी खबर है। कंपनी ने बताया कि टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान्स 15 से 25 फीसदी तक महंगे होने वाले हैं। नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। बता दें कि जियो की राहत पर चलते हुए भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी रिचार्ज प्लान को जुलाई में महंगा कर सकते हैं।
इतने महंगे हुए Jio रिचार्ज प्लान
Jio ने लगभग अपने सभी रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर दिया है। जिसके बाद यूजर्स को इन प्लान्स के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसमें Jio के पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों प्लान्स शामिल हैं।
28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स
- 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 155 रुपये का प्रीपेड प्लान अब 189 रुपये का हो गया है।
- वहीं 209 रुपये वाले प्लान की कीमत 249 रुपये का दी गई है।
- 239 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 299 रुपये हो गई है।
- अगर आप 349 रुपये वाला प्लान इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए अब आपको 399 रुपये खर्च करने होंगे।
- वहीं 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के लिए 449 रुपये चुकाने होंगे।
56 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स
56 दिनों की वैलिडिटी वाला Jio का 479 रुपये का अब 579 रुपये में मिलेगा।
वहीं 533 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर अब 629 रुपये कर दिया गया है।
84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स
- Jio का 84 दिनों की वैलिडिटी वालास सबसे सस्ता प्लान 395 रुपये में उपलब्ध था। जो कि 3 जुलाई से 479 रुपये में मिलेगा।
- 666 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की कीमत को बढ़ाकर 799 रुपये कर दी गई है।
- 719 रुपये वाले 84 दिनों की रिचार्ज की कीमत 859 रुपये हो गई है।
- वहीं 999 रुपये वाले प्लान के लिए यूजर्स को 1199 रुपये खर्च करने होंगे।
महंगा हो गया सलाना रिचार्ज
Jio ने केवल अपने कम कीमत वाले प्लान की कीमत में ही इजाफा नहीं किया है, बल्कि वार्षिक यानि सालाना प्लान को भी महंगा कर दिया। Jio को 2999 रुपये वाला 365 दिनों का अब 3599 रुपये में मिलेगा। वहीं 1559 रुपये वाला प्लान 1899 रुपये का कर दिया गया है।
पोस्टपेड प्लान भी हुए महंगे
Jio के पोस्टपेड प्लान की बात करें तों कंपनी ने अपने 299 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 349 रुपये कर दी है। अगर आप 399 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो आपको 449 रुपये खर्च करने होंगे।