नई दिल्ली : दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. इस आग में करीब 130 झुग्गियां जलकर खाक हो गई है। दिल्ली अग्निशमन सेवा से मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। घटना सामने आने के बाद दमकल की 15 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
हाल ही में दिल्ली के अलीपुर मार्केट में एक पेंट फैक्ट्री में इसी तरह भीषण आग लग गयी थी। बेहद संकरे इलाके में स्थित इस पेंट फैक्ट्री में हादसे के वक्त मजदूर काम कर रहे थे, जो आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए। मरने वालों की संख्या 11 हो थी। आग इतनी भयानक थी कि लपटें दूर तक नजर आई थीं।