कुश्ती में धुसाड़ा तो बॉक्सिंग में दियाडा की टीमें बनी विजेता,स्कूल प्रिंसिपल ने किया सम्मानित
ऊना/ सुशील पंडितछ उपमंडल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली में चल रही अंडर 19 लड़कियों की खेल कूद प्रतियोगता के दूसरे दिन करीब बत्तीस मैच हुए। जिसमे कई मैच बड़े रोचांचिक रहे। स्कूल प्रिंसिपल देवेंद्र चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय अंडर 19 लड़कियों की खेल कूद प्रतियोगता में बॉलीबॉल में सूरी टीम ने चलेट को हराया तो बंगाणा ने लोहारा टीम को हराया। बही मावा सिंधी ने धर्मपुर को तो गौंदपुर बनेहड़ा ने पी एस टीम को हराया।
बही लठियानी टीम ने चलेट को हराया तो सूरी ने गौंदपुर बनेहड़ा को हराया। खो खो में रायपुर और कांगड़ टीम की बराबरी पर मैच बंद हुआ। तो नेहरिया ने जाखेड़ा को हराया। और अम्ब टीम को करलूही ने हराया। और नांगडा ने रायपुर मैदान को हराया है। और नेहरियाँ ने धुंधला टीम को हराया है।
चैस में छतरपुर ,बुटकला,हटली,हरोली,संतोषगढ़ की टीमें विजेता बनी है। बोस्टिकबॉल में डी ए बी लाठियानी विजेता बनी हैं,। टेबल टेनिस में अमव और नेहरियां टीमें विजेता बनी है। योगा में बसेहड़ा और चताड़ा टीमें विजेता बनी है। स्कूल प्रिंसिपल देवेंद्र चौहान ने कहा कि हमारे स्कूल के लिए गर्व की बात हैं। कि हमें अंडर 19 लडकियो की खेल कूद प्रतियोगता का नेतृत्व करने का मौका मिला है। और हमारी पूरी कोशिश रहेगी। कि बिना द्वेष भाव और बिना किसी पावर के लड़कियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिले। इस अवसर पर कई गणमान्य एवम स्कूल स्टाफ और अभिभावक मौजूद रहे।