मुंबई: महाराष्ट्र के भंडारा जिले के साकोली में भजन मंडली को लेकर जा रही एक मिनी मैक्स गाड़ी पुल से नहर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे हुई इस दुर्घटना में 13 लोग घायल हुए हैं, जबकि 2 छोटी बच्चियां पानी में बह गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
लापता बच्चियों की तलाश की जा रही है और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार भंडारा जिले के साकोली तहसील में खंबा-वाडेगांव रोड पर शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे भजन मंडली लेकर जा रहा टेम्पो पुल से सीधे नदी में जा गिरा। हादसे में टेम्पो सवार दो और पांच साल की दो बच्चियां नदी में बह गई।
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और 13 लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। नदी में बह गई दो बच्चियों की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है। साकोली के तहसीलदार नीलेश कदम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से टेम्पो को बाहर निकला।