नई दिल्लीः दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में शुमार एलन मस्क हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने लाइफस्टाइल तो कभी विवादित बयानों पर चर्चाएं होती रहती हैं। लेकिन इस बार मस्क की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है।
तस्वीर में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और मस्क को एक इवेंट के दौरान एक साथ बैठे हुए देखा गया। इस मुलाकात के बाद से सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि मस्क और मेलोनी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हालांकि, इन अफवाहों पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खुद रिएक्शन देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साफ किया कि-हम डेट नहीं कर रहे हैं। उनके इस बयान ने चर्चाओं पर विराम लगा दिया।
Do you think They’ll date? pic.twitter.com/XXs1U45kjb
— Tesla Owners Silicon Valley (@teslaownersSV) September 24, 2024
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच तारीफों का दौर सुर्खियों में है। मंगलवार को न्यूयॉर्क में आयोजित अटलांटिक काउंसिल ग्लोबल सिटीजन अवॉर्ड समारोह में मस्क ने मेलोनी की तारीफों के पुल बांध दिए। मस्क ने कहा कि उन्हें यह सम्मान देने का गर्व है और मेलोनी जैसी शख्सियत के बारे में उन्होंने कहा-वह बाहर से जितनी खूबसूरत हैं, अंदर से उससे भी ज्यादा खूबसूरत हैं।
मस्क ने मेलोनी को सच्ची, ईमानदार और पारदर्शी बताया, जो हर नेता के बारे में नहीं कहा जा सकता। मेलोनी ने भी मस्क की इस प्रशंसा पर रिएक्शन देते हुए पोस्ट शेयर किया और मस्क को धन्यवाद कहा।
24 सितंबर को न्यूयॉर्क में एक अवॉर्ड समारोह के दौरा जॉर्जिया मेलोनी ने एलन मस्क की मुलाकात हुई। दोनों एक दूसरे की जमकर तारीफ की। उसके बाद से ही दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहें और तेज हो गईं। मस्क के इस सार्वजनिक प्रशंसा ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं को और बढ़ावा दिया।
इन बयानों के बाद मस्क और मेलोनी के बीच अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है, जो सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है।