ऊनाः हिमाचल में स्थित Bombay Picnic Spot को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां व्यक्ति ने Bombay Picnic Spot के खाने को लेकर गंभीर आरोप लगाए है। इसकी वीडियों व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। वायरल वीडियो में जालंधर का रहने वाला व्यक्ति बता रहा है कि वह Bombay Picnic Spot में खाना खाने के लिए आया था। इस दौरान दाल में कॉकरोच निकला।
व्यक्ति ने कहाकि हैरानी वाली बात यह है कि दाल में से कॉकरोच निकलने पर स्टाफ द्वारा कोई सॉरी नहीं मांगी गई। व्यक्ति ने कहाकि उसे लंग्स की प्रॉब्लम है। ऐसे में अगर उसकी या वहां पर खाना खाने आए किसी ओर ग्राहक की सेहत खराब हो जाए तो उसका कौन जिम्मेदार होगा।
काफी देर हंगामा होने के बाद कर्मी द्वारा माफी मांगी गई। लेकिन उस दौरान व्यक्ति गुस्से में आ गया। वीडियो में सुना जा सकता है कि Bombay Picnic Spot के कर्मी द्वारा खाने के पैसे रिफंड करने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियों होने के चलते अभी तक इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
