पंजाब के इस शहर में पहली बार होंगे इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स
लुधियानाः बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस में नजर आ चुकीं मन्नारा चोपड़ा पहली बार पंजाब के लुधियाना शहर में पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ अन्य पंजाबी और बॉलीवुड हस्तियां भी मौजूद रहीं। जिसमें निशा बानो, मन्नत नूर, ऋषिता राणा शामिल थीं। इस मौके पर पंजाबी में मीडिया से बात करते हुए मन्नारा चोपड़ा ने कहा कि बिग बस सीजन के बाद वह पहली बार पंजाब और खासकर लुधियाना पहुंची हैं। उन्होंने अपने ज्यादातर इंटरव्यू में मीडिया से पंजाबी में बात की और कहा कि उन्हें पंजाबी और पंजाबियत से खास लगाव है। इस दौरान उन्होंने पंजाब के कलाकारों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जाने वाले कामों को लेकर खुशी जाहिर की, उन्होंने कहा कि वह जब भी पंजाब में आते हैं तो उन्हें यहां एक अलग ही माहौल महसूस होता है।
दरअसल, इस बार इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड्स दुबई या मुंबई की जगह लुधियाना में होने जा रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड और पॉलीवुड से जुड़े 100 से ज्यादा एक्टर्स और सेलिब्रिटीज हिस्सा लेंगे। इस अवॉर्ड फंक्शन में सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कई एक्टर, संगीतकार और कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं।
लुधियाना के क्रिस्टल स्विच गियर और आरआर प्रोडक्शंस के सहयोग से यह इंटरनेशनल आइकॉनिक अवार्ड्स 21 सितंबर को लुधियाना में आयोजित होने जा रह है, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी उद्देश्य से मन्नारा चोपड़ा और अन्य कलाकार लुधियाना पहुंचे और मीडिया से रूबरू होते हुए अवॉर्ड फंक्शन की जानकारी दी। इस दौरान पंजाबी एक्टर्स ने बात करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है और इससे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि पंजाबी कलाकार नैशनल लेवल पर धूम मचा रहे हैं, इससे उन्हें और प्रोत्साहन मिलेगा और पंजाब में फिल्म इंडस्ट्री फलेगी-फूलेगी जिससे नए और पुराने सभी कलाकारों को फायदा होगा।