अमृतसरः आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी करने के बाद फिल्म अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री मीदा राणा और फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने श्रद्धापूर्वक गोल्डन टैंपल में मत्था टेका। ये तीनों सितारे देर रात अमृतसर पहुंचे और गोल्डन टैंपल में नत्मस्तक हुए। उन्होंने सभी के कल्याण की प्रार्थना की और अपनी नई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की सफलता के लिए भी प्रार्थना की।
इस दौरान दर्शन करने के बाद उन्होंने शांतिपूर्वक कीर्तन सुना और स्वर्ण मंदिर के विशेष पवित्र वातावरण का अनुभव किया। वरुण धवन और मीदा राणा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में अपनी विशेष भूमिकाएं निभा रहे हैं, जिसकी शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। टी-सीरीज के निर्माता भूषण कुमार भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं। इन तीनों फिल्मी हस्तियों ने दरबार साहिब पहुंचकर अपने-अपने तरीके से आध्यात्मिक शांति की तलाश की और पंजाबी परंपरा व सिख रीति-रिवाजों में अपनी आस्था भी जताई। दरबार साहिब की पवित्रता और शांति ने उन्हें अंदर से प्रेरित किया और उन्होंने यहां आकर अपनी फिल्म की सफलता के लिए सच्चे मन से प्रार्थना की।