मोगाः शहर के हलका बाघापुराणा के गांव चंदनवा में शनिवार रात से लापता हुए 28 वर्षीय जतिंदर सिंह उर्फ मोरू की हत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जतिंदर की लाश गांव के पास से गुजरती ड्रेन में मिलने के बाद परिजनों, रिश्तेदारों और गांववासियों में गहरा रोष फैल गया। परिवार और गांववालों ने पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर देर रात थाना बाघापुराणा के मुख्य चौक में रोष धरना लगा दिया और रोड जाम कर दिया। उनका कहना था कि जब तक पुलिस कातिलों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती, धरना जारी रहेगा।
परिजनों के अनुसार, शनिवार रात करीब 10:15 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आने पर जतिंदर घर से निकला। उसका मोबाइल करीब 11 बजे तक चलता रहा, फिर स्विच ऑफ हो गया। पूरी रात घर न लौटने पर परिवार ने सुबह पंचायती स्तर पर जानकारी दी और उसी दिन थाना बाघापुराणा में शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने तत्काल कोई कदम नहीं उठाया। सोमवार देर रात ड्रेन में से शव मिलने के बाद मामला और गंभीर हो गया।
मृतक के भाई निंदर सिंह उर्फ तोता ने बताया कि उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। उनका आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने जतिंदर की हत्या की है। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को राउंड-अप कर पूछताछ भी की है। गांववासी और मृतक के भाई, जो महंतों के साथ रहते हैं, अपने साथियों के साथ मिलकर मुख्य चौक में धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि जब तक पुलिस तुरंत कार्रवाई नहीं करती, रोड नहीं खोला जाएगा।
परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था, लेकिन उनका शक गांव के कुछ व्यक्तियों पर है, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में लिए हुए है। परिजनों और गांववासियों की मांग है कि जल्दी और निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए।
वहीं पुलिस की ओर से बताया गया है कि जांच तेजी से चल रही है और आने वाले कुछ घंटों में और गिरफ्तारियां सम्भव हैं। इस मामले पर DSP दलवीर सिंह ने बताया कि 16 तारीख को जतिंदर की मां कुलवंत कौर द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जांच के दौरान आज जतिंदर की लाश गांव चंद पुराणा और चंद नवा के बीच की ड्रेन में मिली है। कुलवंत कौर के बयान के आधार पर थाना बाघापुराणा में मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को सिविल अस्पताल मोगा भेज दिया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। DSP ने आश्वस्त किया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।