पंचकूला: सेक्टर-21 में शनिवार देर रात एक 18 वर्षीय युवती का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला और हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती कानपुर की रहने वाली थी और पिछले चार वर्षों से इसी कोठी में काम कर रही थी। बताया जा रहा है कि देर रात उसी घर में काम करने वाली दूसरी युवती ने शव को पंखे से लटका देखा और तुरंत मकान मालिक को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-6 स्थित मोर्चरी में भेज दिया गया है। मृतका के पिता बबलू और परिजनों ने पंचकूला पहुंचकर पुलिस जांच पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए। परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।