अलवरः जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बडेर में स्थित एक सूखे कुएं में एक छात्र का शव मिलने का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त 27 अक्टूबर से लापता छात्र हिमांशु यादव पुत्र रामजीलाल उम्र 16 साल निवासी बडेर के रूप में हुई है।
हिमांशु 27 अक्टूबर को सिरदर्द की शिकायत बताकर स्कूल से घर लौट आया था। रास्ते में वह एक दूधिया के साथ बैठकर आया और फिर पैदल ही आगे चला गया। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा और लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बुधवार शाम करीब 5 बजे कुएं के पास हिमांशु का स्कूल बैग मिलने पर ग्रामीणों को शक हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने करीब दो घंटे के प्रयास के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। मृतक छात्र बारां भड़कोल स्थित अमित सीनियर सैकंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। पुलिस ने शव को मालाखेड़ा अस्पताल के पोस्ट मार्टम रूम में शिफ्ट करा दिया और हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।