जालंधर, ENS: International Body Builder और Bollywood Actor Varinder Singh Ghuman ने कल अपने सोशल मीडिया पर 2027 मे विधान सभा चुनाव मे खड़े होने की घोषणा कर दी थी। पोस्ट में घुमन ने अपने फैंस से पूछा था कि वह किसी पार्टी की ओर से चुनाव लड़े या आजाद उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़े।
वही आज घूमन ने मीडिया से रूबरू होते अपने फैसले पर मोहर लगा दी है। घूमन ने कहा कि उन्होंने पंजाब की मिट्टी से उठकर बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में रिकॉर्ड बनाये है। वह किसी राजनीति बैकग्राउंड से नहीं है, लेकिन उन्होंने पंजाब की राजनीति और युवा पीढ़ी को करीब से जाना है। वह एक पॉजिटिव सोच के साथ राजनीति मे कदम रखने जा रहे है।
इस दौरान उन्होंने अन्य पंजाब के युवाओं को भी आगे आने की अपील की है और पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए साथ देने के लिए सहयोग मांगा है। वरिंदर ने कहा कि पंजाब के कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर सिर्फ बात होती है लेकिन मुद्दों को हल नहीं किया जा रहा। सरकारें आती है और बदल जाती है मुद्दे वहीं के वहीं रह जाते हैं।
वहीं सियासत की समझ को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब के हर नौजवान को राजनीति की समझ है। उन्होंने बचपन से अब तक पंजाब के कल्चर को करीब से जाना है। पंजाब की बायोग्राफी को हम बेहतर समझ सकते हैं। इस दौरान बृंदा ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि मंत्री के बच्चे ही मंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि रोजाना पंजाब की समस्याएं अखबारों में पढ़ते रहते हैं। धीरे-धीरे वे पंजाब की राजनीति भी सीख लेंगे। उन्होंने बताया कि वह चुनाव जीत कर पंजाब के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करेंगे। जिससे युवा पीढ़ी को रोजगार भी मिलेगी। युवाओ की खेलों मे रूचि पड़ने से ही नशे का खात्मा हो सकता है।