नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। जहां घर से 4 लोगों के शव बरामद हुए। घटना को लेकर इलाका निवासियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार चारों की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिन चार लोगों का शव एक ही घर से मिला है, उनमें से 2 सगे भाई है। शवों की पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों के बारे में पता चल पाएगा।
गौर हो कि दिल्ली में संदिग्ध हालत में शव मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। दरअसल, कुछ समय पहले भी न्यू अशोक नगर इलाके के कोंडली नपुल के पास 27 साल के इंटीरियर डिजाइनर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि सलमान स्कूटी से जा रहा था और सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि पीड़ित परिवार सलमान की हत्या का शक उसके दोस्त पर जता रहे थे।