भोपाल: मध्यप्रदेश में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसकों लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अब चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में लग गए है। चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का दौरा जारी है। इसी बीच मध्यप्रदेश में बीजेपी को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल, विजयराघवगढ़ के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। आज पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी मौजूद थे।
बता दें कि बीजेपी से इस्तीफा देते समय एक वीडियो बनाकर ध्रुव प्रताप सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया था। धुव्र प्रताप सिंह का कहना था कि बीजेपी अब अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है। कई दिनों से ध्रुव प्रताप सिंह पार्टी में उपेक्षा झेल रहे थे।
