किशनपुरा पंचायत के प्रधान तीन लोगों को किया रवाना
एम्स में कैंसर से पीड़ित एक बच्ची को करेंगें रक्तदान,रोगी को नहीं मिल रहा ओ नेगीटिव ब्लड
बद्दी/सचिन बैंसल: नर सेवा- नारायण सेवा लंगर समिति की ओर से बिलासपुर के एम्स अस्पताल में उपचाधारीन कैंसर से पीड़ित एक युवती को खून देने के लिए तीन लोगों की टीम को रवाना किया। किशनपुरा पंचायत के प्रधान सुरजन सैणी ने इन एक महिला समेत तीन लोगों को रवाना किया। समिति के मुख्य संयोजक राधा गोविन्द मंत्री ने बताया की कुमारी मन्नत ठाकुर सुपुत्री स्व. अशोक कुमार एम्स बिलासपुर में दाखिल है वह ब्लड कैंसर जैसे गंभीर रोग से पीड़ित है तथा O नेगीटिव ब्लड की नितांत जरूरत है। कही भी O नेगीटिव ब्लड न मिलने की स्थिति में उनके अभिभावकों ने “नर सेवा- नारायण सेवा” के उपाध्यक्ष्य परमवीर चौहान से संपर्क किया। तत्काल कार्रवाई करते हुए संस्था के मुख्य संरक्षक देव व्रत यादव ने समिति की बैठक बुलाई। बड़े हर्ष का विषय रहा कि संयोग से संस्था के वरिष्ठ सदस्य मुकेश कुमार अहीर ने स्वेक्षा से रविंदर कुमार, रवि कुमार एवं इंद्रेश कुमारी का नाम रक्तदान के लिए सुझाया। यह तीनों बच्ची को खून देने के लिए तैयार हो गए।
यादव ने बताया कि किशनपुरा पंचायत के प्रधान सुरजन सिंह सैनी ने वीरवार सुबह इन तीनो रक्तदानिओ को एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन कुमारी मन्नत ठाकुर के उपचार के लिए रक्तदानीओ को ससम्मान इस पुन्य कार्य के लिए रवाना किया। ऐसा करने से और लोग भी इससे प्रेरित होंगे। सुरजन सिंह सैनी ने कहा की “नर सेवा- नारायण सेवा” बहुत ही उत्तम कार्य कर रही है जो मानव सेवा के लिए उधाहरणीय है और उन्होने आश्वासन दिया की वे “नर सेवा- नारायण सेवा” के हर सहयोग के लिए साथ खड़े है। सुरजन सिंह सैनी ने संस्था के मुख्य संरक्षक देव व्रत यादव और मुख्य संयोजक राधा गोविन्द मंत्री व टीम की ओर से किये जा रहे सामाजिक कार्यों के सारहना की। इस अवसर पर संस्था के सचिव अनुपम शर्मा, निर्मल शम्मी, राकेश गुलेरिया, केवल सिंह व उमादत्त उपस्थित रहे।