ऊना /सुशील पंडित : हरोली ब्लॉक इंड्रस्टी एसोसिएशन व ब्लड लायंस सोशल बैलफेयर समिति ऊना के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को न्यासा मल्टी प्लास्ट बेला बाथड़ी के परिसर में खून दान शिवर का आयोजन किया गया ।जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारीयों व कामगारों द्वारा करीब 75 यूनिट रक्त दान किया गया कार्यक्रम में मुख्यातथि के रूप में जिला उद्योग बिभाग के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान ने शिरकत की उन्होंने अपने सबोधन में कहा कि हरोली एसोसिएशन द्वारा समाज में जागरूकता लाने के लिए ऐसे समाजिक कदम उठाए जा रहे जो की सरहनीय है उन्होंने कहा की रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है ।

उन्होंने कहा की आज के इस शिवर में महिलायों ने रक्तदान कर महिला शक्ति का प्रमाण दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कौशल ने कहा की शिवर में 75 पुरष व महिलाओं ने अपना खूनदान किया। इस अवसर पर नागेंद्र सिंह, रोहित वर्मा, आर.सी. तनेजा, दीपक पूरी, अश्वनी, रमेश, कपिल आंनद, किरणदीप, रिजबीर सिंह, गगन कौशल,अंशुल बालटा, दलजीत सिंह, संविन्दर सिंह व अन्य उद्योगपति मौजूद रहे।