ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में आज एनसीसी एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का भव्य एवं सफल आयोजन 6 एचपी इंडिपेंडेंट कंपनी एनसीसी उना (शिमला ग्रुप) के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रविंद्र सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया। शिविर के लिए क्षेत्रीय अस्पताल, जिला ऊना की विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं तकनीकी कर्मचारियों की टीम ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीसी ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सिकंदर नेगी ने की, जबकि समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. रमेश ठाकुर ने कहा कि “रक्तदान मानवता की सर्वोत्तम सेवा है। एक यूनिट रक्त तीन जीवन बचाने की क्षमता रखता है। युवाओं को ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी सामाजिक सरोकारों में हमेशा अग्रणी रहे हैं।” उन्होंने एनसीसी और एनएसएस इकाइयों की निरंतर सामाजिक सेवा तथा विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की भी सराहना की। शिविर में महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। प्रत्येक रक्तदाता को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानपूर्वक प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय की उपप्राचार्य प्रो. रेखा शर्मा, एनसीसी ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सिकंदर नेगी, मेडिकल ऑफिसर मेघल शर्मा, एमएलटी मंदीप, लैब टेक्नीशियन चंचल, लैब असिस्टेंट शीतल सहित पूरी मेडिकल टीम और सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन सुव्यवस्थित रूप से किया गया। अंत में एनसीसी एवं एनएसएस इकाइयों ने सभी रक्तदाताओं, मेडिकल टीम तथा सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। रक्तदान शिविर उत्साह और ऊर्जा के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।