जालंधर, ENS: जिले मे कल से तेज आंधी और बारिश से जहा एक तरफ लोगों के वाहन क्षतिग्रस्त हुए है, तो कई लोग जख्मी भी हुए हैं। वही बात बिजली विभाग की जाए तो कल शाम से शहर और कैंट के कई इलाकों में अभी तक बिजली सप्लाई को लोग तरस रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लद्देवाली के जन्नत एवेन्यू से सामने आया है। जहा 23 घंटे से बिजली की सप्लाई नहीं आई।
एवेन्यू के निवासियों ने बताया कि कल से बिजली की सप्लाई बंद है। दविंदर सिंह ने कहा कि उन्होने 3 फेस मीटर अप्लाई किया था, लेकिन PSPCL के कर्मचारीयो ने पुरानी बिजली तार पर सिंगल फेस का मीटर लगा दिया। जिसकी शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा तार को चेंज नहीं किया जा रहा है। इस इलाके मे बिजली कब आयेगे इस संबंध मे भी कर्मचारियों के पास कोई जवाब नहीं है।