ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल ऊना के अध्यक्ष साहिल बाली ने मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार कर नई टीम की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि यह नियुक्तियां ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती से चर्चा और मार्गदर्शन के बाद की गई हैं। जिसमें वार्ड नंबर 9 से विवेक मेहता, बहडाला से विनोद शर्मा, मलाहत से भूपिंद्र सिंह राणा, रक्कड़ कालोनी से मयंक शर्मा, लोअर देहलां से राधा रमन व लोअर अरनियाला से नीतिश कुमार को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गई। मलाहत के तरुण जैलदार व आबादा बाराना से अभय चौधरी को महामंत्री, लालसिंगी से मुकेश कुमार, अपर देहलां से गुरवचन गरेवाल, लोअर अरनियाला से दीपक सैनी, रामपुर से अजय चौधरी, जलग्रां से शिव राणा, अपर अरनियाला से राघव धीमान, बसोली से चमन लाल को सचिव बनाया गया। बारसड़ा से पंकज शर्मा को कोषाध्यक्ष, भडोलियां खुर्द से वीरेंद्र कुमार नोनी को सह कोषाध्यक्ष, वार्ड नंबर 6 ऊना से विकास पुरी को प्रवक्ता व मलाहत से मोहित दूबे को सह प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई।
रक्कड़ कालोनी से आदित्य जसवाल को सोशल मीडिया संयोजक, रक्कड़ कालोनी से मनीष शर्मा को सोशल मीडिया सह संयोजक, वार्ड नंबर 2 से विवेक शर्मा को मीडिया संयोजक, वार्ड नंबर 10 से सुधीर कुमार को सह मीडिया संयोजक, बहडाला से प्रताप राणा को आईटी संयोजक, अरनियाला से अभिषेक धीमान व रिजुल वशिष्ट को आईटी सह संयोजक, लोअर अरनियाला से अंशु पाबला को कार्यालय सचिव व बसोली से प्रखर धीमान को कार्यालय सह सचिव बनाया गया हैं। कार्यकारिणी सदस्यों में गुरमीत सैनी, विशाल कुमार, अशोक कुमार, राहुल, हरजिंद्र सिंह, दीपांशु ठाकुर, मनीष कुमार, सिदार्थ राणा, इंदर ढेसी, महिंद्र मनकोटिया, यश कौशल, सशांक सिंह, गगन, विनोद ठाकुर, अभिषेक बसरन, कर्ण लखनपाल, सौरभ वशिष्ट, विशाल, नरेंद्र माहल, जसविंद्र सिंह, अनमोल चौधरी, बॉबी राजपूत, सुलभ रायजादा, नितिन चौधरी, सौरभ चौधरी, जतिन चौधरी, हरजोत, पवन कुमार, जसप्रीत सिंह को शामिल है।
साहिल बाली ने कहा कि युवा मोर्चा संगठन को और मजबूत बनाने, युवाओं को संगठनात्मक गतिविधियों से जोडऩे तथा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि नई टीम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने का काम करेगी।