जम्मू कश्मीरः आज सुबह भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 44 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। अब बीजेपी ने इस लिस्ट को वापस ले ली है। कुछ संशोधन के बाद जल्द ही नई लिस्ट जारी की जाएगी। यह नई लिस्ट कब आएगी, इसके बारे में पार्टी की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि भाजपा ने 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी , लेकिन कुछ ही समय के बाद इसे वापस ले लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी सूची में कुछ बदलाव करने जा रही है। इस लिस्ट में पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी।