कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल प्रदर्शन
ऊना/सुशील पंडित: पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया की अगुआई में सोमवार को जिला ऊना भाजपा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने राज्य में पाकिस्तानी नागरिकों की घुसपैठ पर जांच पड़ताल न करने पर सरकार पर तीखे प्रहार किए। साथ ही इस अनदेखी को राष्ट्रीय सुरक्षा से बड़ा खिलवाड़ बताया। पाकिस्तान के नागरिकों को यहां से वापस भेजने के नारेबाजी करते हुए विश्राम गृह ऊना से मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकाली। यहां उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा।
पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि देश भर में केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें यहां से निकाला जा रहा है। लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार विषय पर मौन है सोई हुई है। हैरत है हिमाचल प्रदेश में पाकिस्तान के नागरिकों की पहचान के लिए अभियान नहीं चलाया। सच्चाई यह है राज्य में कौन कहां रेहड़ी फड़ी की आड़ में घुसपैठ कर बैठा है, कोई नहीं जानता। जबकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। राज्य सरकार हरकत में नहीं है। राज्य पुलिस और खुफिया एजेंसी कहीं छापेमारी नहीं कर रहा। क्षेत्र के प्रधानों और जनप्रतिनिधियों से कोई पूछताछ विषय को लेकर नहीं की जा रही। राकेश पठानियां ने कहा कि देशभर में अभी तक पांच लाख छिपे बैठे पाकिस्तान के लोगों को निकाला जा चुका है। लेकिन हिमाचल से कोई नहीं ढूंढा गया।
देश में सीआरपीएफ का जवान भी पाकिस्तान की लडक़ी से शादी कर सूचना छिपाए बैठा था, उसे नौकरी से केंद्र ने बर्खास्त किया है। पाकिस्तान के आतंकियों ने पहलगाम में 26 लोगों की हत्या जात पूछ कर की। यकीनन यह देश के हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का काम भी है। ऐसे आतंकी जो लोग जो यहां हैं उन्हें बाहर निकाल वापस भेजा जाए। यही वजह है कि जिला ऊना सहित प्रदेश में गूंगी और सोई हुई सरकार को जगाने के लिए भाजपा सडक़ों पर धरना प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेना और शहीदों का दर्द नहीं समझती। हमने लड़ाइयां और कुर्बानियां देखी है। शहीदों के परिवार सदस्यों को एक माह में नौकरियां देने का काम भाजपा सरकार ने किया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह हमीरपुर के साथ लगते जिला के हैं। जिला ऊना में घुसपैठ पर उन्हें चेक के लिए सतर्कता दिखानी चाहिए। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों से अपने आस पड़ोस तक इस विषय को लेकर जाने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, जिला भाजपा अध्यक्ष शाम मिन्हास व पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने भी सम्बोधन किया तथा प्रदेश सरकार की अनदेखी की निंदा की। इस मौके पर पूर्व विधायक बलवीर, प्रोफेसर राम कुमार, सुशील कालिया, बलराम बबलू, राहुल देव शर्मा, गौरव राणा, अनूप शर्मा, संतोष सैनी, सीमा दत्ता, सुषमा ठाकुर, जिला भाजपा प्रवक्ता विनय शर्मा, देवेंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।