अमृतसर: बीजेपी पंजाब महिला मोर्चा की अध्यक्ष जय इंदर कौर आज अमृतसर में बीजेपी के ऑफिस पहुंची। इस मौके पर उन्होंने मीडिया के साथ बात करते हुए लुधियाना और अमृतसर में एक 14 साल की लड़की के साथ हुए दुष्कर्म की घटना की कड़ी निंदी की है। जय इंदर कौर ने कहा कि उनको जानकारी मिली है कि लुधियाना में स्कूल से घर जाते समय दो युवकों ने लड़की का अपहरण कर लिया। दो दिन तक उसे लुधियाना में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
कड़े शब्दों में की घटना की निंदा
बाद में उसको ट्रेन से अमृतसर में लाया गया। इसके बाद पटेल इलाके में दो दिन तक और गलत काम किए गए। जय इंदर कौर ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस को पता है कि दोषी किस इलाके के हैं फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी और नाबालिग के साथ ऐसा न हो पाए।