निष्पक्ष जांच और एफआईआर रद्द करने की मांग
ऊना /सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते नंगल खुर्द गांव में दो दिन पहले हुई मारपीट और क्रॉस एफआईआर के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रो राम कुमार ने इस घटनाक्रम को लेकर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कड़ा जताया और एसपी ऊना को ज्ञापन सौंपा है। आज जिला मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में हरोली से भाजपा नेता प्रो. राम कुमार ने इस मामले में पुलिस प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए और पक्षपात के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह मामला न केवल प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली को दर्शाता है, बल्कि पुलिस प्रशासन की निष्पक्षता पर भी गंभीर संदेह खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के एक रिटायर्ड फौजी, जो लंबे समय तक देश की सेवा कर चुके हैं, उन्होंने नंगल खुर्द गांव में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाई थी।

जिस के चलते उनके ऊपर हमला किया गया उनके अनुसार, पूर्व सैनिक को बुरी तरह से पीटा गया और बाद में उल्टा उन्हीं के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने इस पूरे मामले को राजनीतिक दबाव में आकर एकतरफा तरीके से निपटाया और निष्पक्ष जांच की बजाय केस को गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश की। उन्होंने इसे न केवल पूर्व सैनिक के सम्मान के खिलाफ बताया, बल्कि कानून व्यवस्था की गिरती हालत का उदाहरण भी करार दिया।
उन्होंने कहा कि वह पीड़ित पूर्व सैनिक के परिजनों को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक ऊना से भी मिले हैं और उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले को जल्द से जल्द निरस्त नहीं किया गया और दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई, तो भाजपा जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन छेड़ेगी।
