ऊना/सुशील पंडित : ऊना सदर से भाजपा विधायक और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती हादसे में बाल-बाल बचे। विधायक सतपाल सिंह सत्ती की गाड़ी ऊना से हमीरपुर जाते समय गांव लठियानी के पास हादसे का शिकार हो गई। सतपाल सत्ती के साथ उनके पीएसओ संदीप कुमार व असिस्टेंट रजिस्ट्रार ह्यूमन राइट्स शोभा धर्माणी गाड़ी में सवार थे। दुर्घटना के बाद तीनों को क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया गया।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, पीएसओ संदीप और गाड़ी का चालक पूर्ण रूप से स्वस्थ है। किसी को भी चोट नहीं आई है। इस हादसे का कारण गाड़ी के आगे गलत दिशा से आ रहा ट्रक रहा। ट्रक उल्टी दिशा से आ रहा था जिसके चलते विधायक सतपाल सिंह सत्ती की गाड़ी का हादसा हुआ। बता दें कि विधायक सत्ती की गाड़ी पूरी तरह से पलट गई। हादसा भयानक था लेकिन सतपाल सत्ती को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे विधायक सत्ती
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतपाल सिंह सत्ती हमीरपुर के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में लठियाणी के समीप अचानक गाड़ी नेशनल हाईवे के बीचों-बीच पलट गई। गाड़ी को पीएसओ संदीप कुमार ड्राइव कर रहे थे। तीनों व्यक्तियों को इस दुर्घटना में मामूली चोटें आई हैं व सभी को जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया जा रहा है ।घटना के दौरान कई लोग यहां पर इकट्ठा हो गए।