पठानकोट: बीजेपी के द्वारा आज शहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा और उनके साथियों के द्वारा कांग्रेस मेयर पन्ना लाल भाटिया पर 18 करोड़ रुपये का टैंडर अवैध दौर पर खर्च करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेयर ने पिछले 9 महीनों से सदन की बैठक नहीं बुलाई परंतु नियम के अनुसार, हर महीने बैठक होना जरुरी है।
वह सभी फैसले बिना सदन की बैठक के ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई न होने के कारण शहर में बहुत दिक्कतें भी आ रही हैं। मुख्य बाजार गांधी चौक की दुकानों में पानी घुस गया है जिसके कारण करोड़ों का सामान भी बर्बाद हो गया है। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है।
सदन में विपक्ष के नेता रोहित पुरी की ओर से कहा गया कि सदन की बैठक नहीं बुलाई जा रही। इसके अलावा प्रेस को सभा कक्ष में प्रवेश करने से भी रोका जा रहा है। यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं को लागू करना तो दूर की बात है परंतु अपने आरोपियों का वेतन भी नहीं दे रहा।
हमने बार-बार यह कहा है कि हमें पूर्वाग्रह से ऊपर उठकर शहर के विकास पर ध्यान देना चाहिए परंतु महापौर कोई भी उचित कदम नहीं उठा रहा और अब निगम के कामकाज को देखते हुए वह पठानकोट के उपायुक्त के साथ मिलेंगे और उन्हें लोगों की दिक्कतों के बारे में बताएंगे।