मोगा: बीजेपी हाई कमान ने आज डॉक्टर सीमांत गर्ग को जिला प्रधान के ओहुदे से हटाकर मोगा के पूर्व एम.एल ए डॉक्टर हरजोत कमल को जिले का नया प्रधान नियुक्त कर दिया है। राजेश बग्गा के द्वारा बीजेपी वर्करों के सामने डॉक्टर हरजोत कमल का नाम घोषित किया गया।
इस मौके पर डॉक्टर हरजोत कमल ने बताया कि वह सभी वर्करों के साथ में मोगा जिले में बीजेपी का झंडा ऊंचा करेंगे। उन्होंने कहा कि गांवों के लोग भी बीजेपी को पसंद कर रहे हैं। इस फैसले से बीजेपी वर्करों में खुशी की लहर आ गई। उन्होंने इस दौरान ढोल बजाकर और लड्डू बांट कर अपनी खुशी जाहिर की है।