आगराः फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआई मॉल चौराहे पर उस समय हंगामे का माहौल बन गया, जब इनोवा गाड़ी ने रेड सिग्नल तोड़ते हुए सामने से आ रही एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कार किसी भाजपा नेता की है। जिसकी कार में टक्कर लगी है, उसका आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक काले रंग की कार एक सड़क से घूम कर दूसरी सड़क पर आ रही है। इतने में एक सफेद रंग की कार आकर उसे टक्कर मार देती है। बगल में एक और सफेद रंग की कार रुकती है। उसमें से एक व्यक्ति बाहर निकलता है। वो काली कार चालक से बात करता है। फिर 10-15 लोग उसे मारने लगते हैं। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। जिस सफेद कार से टक्कर मारी गई, उस कार पर भाजपा महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा लिखा है।
पीड़ित का आरोप है कि उससे मारपीट के बाद उसकी कार की चाबी लेकर भाग गए। पुलिस को सूचना दी दी गई है। बताया जा रहा है कि आधे घंटे बाद चाबी रोड पर फेंक कर भाजपा नेता भाग गया। पुलिस को शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। फतेहाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो फुटेज व चश्मदीदों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।