नई दिल्ली : पंजाब की लुधियाना लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू की दिल्ली की सड़क पर दौड़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो दिल्ली की ट्रैफिक में फंसे बिट्टू द्वारा पीएम हाउस तक पहुंचने को लगाई गई दौड़ की है।
बिट्टू को दिल्ली में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है। बिट्टू को पीएम आवास पर चाय का न्योता दिया गया। इसके लिए जब वह पीएम आवास के लिए निकले तो उनकी गाड़ी दिल्ली के ट्रैफिक जाम में फंस गई। समय से पीएम आवास पहुंचने के लिए रवनीत सिंह बिट्टू ने अपनी गाड़ी ट्रैफिक में ही छोड़ कर पीएम आवास तक दौड़ लगा दी।