ऊना/ सुशील पंडित: भाजपा ने पेखूबेला स्थित 220 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित 32 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्रोजैक्ट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में भाजपा के जिला प्रवक्ता विनय शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष राहुल देव शर्मा, मंडल के महामंत्री परमिन्द्र सिंह, नरेन्द्र ठाकुर, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जसविन्द्र सिंह, युवा मोर्चा के मंडलाध्यक्ष रुपिन्द्र, हरीश शर्मा, युवा मोर्चा के प्रवक्ता विकास पुरी, रजत ठाकुर, लविश गर्ग, विकास शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा के जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने सरकार पर कई संगीन आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की लागत में ही करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है जिस कारण एक बड़ा अधिकारी की भी खुदखुशी कर मौत हुई है जिसकी सी.बी.आई द्वारा जांच की जा रही है इस प्रोजेक्ट के लगने से पहले लोगों को रोजगार दिए जाने की बात कही गई थी लेकिन जो लोग जहां पर काम कर रहे हैं उनको पिछले कई महीने से वेतन तक नहीं मिला है वह लोग जहां पर हड़ताल पर बैठे हुए हैं लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी सूध लेने तक नहीं आया है। इस मामले को ऊना विधानसभा के विधायक श्री सतपाल सत्ती जी ने विधानसभा के अंदर भी उठाया है कि इसमें एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है।
विनय शर्मा ने कहा कि सोलर प्रोजेक्ट के साथ बिल्कुल इंडियन ऑयल का तेल का डिपो है जो भाजपा सरकार में सतपाल सत्ती जी के प्रयासों से लगा वहां पर पानी के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कांग्रेस सरकार के समय में स्थापित सोलर पावर प्रोजेक्ट में पानी भर गयाा है इसके पीछे जहां पर बुनियादी ढांचे को सही तरीके से तैयार नहीं किया गया है जिस कारण करोड़ों रुपए की लागत से लगाया गया यह सोलर पावर प्रोजेक्ट बरसात की भेंट चढ़ गया है उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार की पोल खोलने को लेकर वह आवाज उठाते रहेंगे।